नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी में कूद गया। दोनों ने किन भावनाओं के वशीभूत होकर ऐसा किया?

नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी कूद गया। इससे दोनों में लगाव की भावना का पता चलता है। जब गांव के बीमार लोगों को नाव में बैठाकर कैंप ले जाना था तो वहां एक डॉक्टर बोला, आ रे! कुकुर नहीं, कुकुर नहीं, इसको भगाओ। ऐसे में कुत्ते के मालिक ने भी साफ कह दिया की अगर वो नहीं जाएगा तो हम भी नहीं जाएंगे। इसके बाद कुत्ते ने भी पानी में छलांग दी। इस वाकया से पता चलता है कि वे दोनों बहुत ही अच्छे मित्र थे और दोनों के बीच बेहद लगाव था।


12